मुनि इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने मैंगो फेस्टिवल मनाया। इस दौरान स्कूल के दर्जनों बच्चों ने आम के रंग की पोषाकें पहनी। आम के गुणों के बारे में अपने सहपाठियों को बताया और समझाया कि यह फल मानव के लिए किस प्रकार लाभकारी होता है। इस दौरान नन्हें-मुन्ने बच्चों ने आम के गुणों को बताते हुए गीत भी गाया। छात्रों ने स्कूल में मनाए आम महोत्सव का जम कर लुत्फ उठाया।