मुनि इंटरनेशनल स्कूल अपने छात्रों को किताबी शिक्षा तक सीमित नहीं रखता, बल्कि व्यवहारिक ज्ञान देने और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए भी तैयार करता है।
मुनि स्कूल अपने छात्रों के व्यवहारिक ज्ञान को बढ़ाने और उनमें नव-सृजन की प्रवृति बनाने के उद्देश्य से स्कूल में हर माह ज्ञान मलों का भी आयोजन करता है, जो हर बार किसी विशेष थीम पर आधारित होते हैं।
शिक्षकों की देख-रेख में लगने वाले इन ज्ञान मेलों में स्कूल के सभी छात्र भाग लेते हैं, और निश्चित थीम के अनुसार अपने द्वारा बनाए गए, विभिन्न चार्ट, मॉडल व गेम को दर्शाते हुए उसमे गणित,विज्ञान आदि लिहाज से अन्य छात्रों व अध्यापकों को समझाते हैं।
इस बार छात्रों द्वारा बनाया गया आईस कूलर, डोर सिक्यूरिटी सिस्टम, डे-नाईट मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे, वहीं थीम से संबधित विषयों के चार्ट व गेम के माध्यम से भी ज्ञान मले को रोचक व ज्ञान वर्धक बनाया गया।
स्कूल में शुरू किए गए इन ज्ञान मेलों का मुख्यउद्देश्य खेल-खेल में छात्रों के सामान्य ज्ञान में वृद्धि करने के साथ-साथ उनकी यादाशत को बनाए रखना, संकोच करने की आदात को दूर करने का प्रयास करना आदि शमिल है।