राष्ट्रीय स्तर पर मिला गोल्ड
नई दिल्ली (संवाददाता)- वारिर्यस ताइक्वांडो एकेडमी द्वारा दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 3 मई को 2019 को ताइक्वांडो ओपन नेशनल चैंपियनशिप तथा अंर्राष्ट्रीय चैंपियन शिप का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए सैंकड़ो छात्रों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया।इसी कड़ी में दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित मुनि इंटरनेशनल स्कूल में सातवीं कक्षा के छात्र कार्तिकेय चौधरी ने ताईक्वांडो के कैडिट वर्ग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक हासिल किया, वहीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड जीत कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है।छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक डॉ.अशोक कुमार ठाकुर ने हार्दिक बधाई देते हुए कहाकि छात्र की इस जीत पर हमें प्रसन्नता है, हम चाहते हैं कि कार्तिकेय इसी प्रकार अपने जीवन में सफलता के किर्तिमान स्थापित करते रहे। अन्य छात्र भी इनसे प्रेरणा लेकर खेलों में बेहतर प्रदर्शन करें और अपने माता-पिता, स्कूल, समाज व देश का मान बढाएं। क्योंकि जो छात्र खेलते हैं वो उत्तम स्वास्थ्य पाते हैं, राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत रहते हैं।
ज्ञात रहे कि छात्र कार्तिकेय चौधरी ने इससे पहले भी कई जिला व राज्य प्रतियोगिताओं में शिरतक करते हुए विभिन्न मुकाबलों में गोल्ड, स्लिवर व कांस्य पदक हाशिल किए हैं। कार्तिकेय ताइक्वांडो में बीते दो वर्ष अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं, आज भी अपने खेल के लिए प्रत्येक दिन दो से तीन घंटे कड़ी मेहनत करते हैं। कार्तिकेय ने बताया कि उन्हें क्रिकेट की बजाय ताइक्वांडो काफी पसंद है और इसी खेल में वो अपना करियर बनाना चाहते हैं।