नई दिल्ली - मुनि इंटरनेशनल स्कूल के छात्र देश में चल रही पारंपरिक शिक्षण पद्द्ति को पीछे छोङ़ते हुए आधुनिक वैशविक दौर की शिक्षा ग्रहण करते हैं। वहीं भारत के वैभवशाली गौरव का आदर करते हुए अन्य विदेशी भाषाओं के साथ-साथ अपनी “हिंदी भाषा” के सम्मान को भी बनाए रखने में पीछे नहीं हैं। छात्र स्कूल में विदेशी भाषाओं के अलावा संस्कृत व हिंदी को भी बङे ही चाव से पढ़ते हैं। स्कूल ने “संग्राम जिन्दगी” गीत को आपने स्कूल गीत के रूप में स्वीकर कर सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रमुखता से शामिल किया हुआ है।