सुभाष नगर ब्लॉक-9 के निगम स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं गणतंत्र दिवश समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें विदेशी भाषाओं के कार्यक्रमों की काफी सराहना की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सांसद मनोज तिवारी ने स्कूली बच्चों की शानदार प्रस्तुतितियों का आनंद लिया, वहीं निगम स्कूलों के छोटे बच्चों को जापानी और अंग्रेजी जैसे विदेशी भाषाओं में बातचीत करते देख कर काफी खुश नजर आए। अपने संबोधन में सांसद मनोज तिवारी ने कहाकि सभी बच्चों में समान गुण होते हैं, केवल अवसर देने की आवश्यकता होती है और इस बात को इन बच्चों ने आज जापानी भाषा में नाटक प्रस्तुत कर साबित कर दिया है जिस पर हमें गर्व है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अभिभावक से कहाकि वो अपने बच्चों को एमसीडी स्कूलों में पढ़ाने में शर्म न करें बल्कि गर्व महसूस करें क्योंकि एमसीडी स्कूलों की शिक्षा-व्यवस्था पहले के मुकाबले काफी बेहतर हुई है। अब निगम स्कूलों में भी प्राईवेट स्कूलों की भांति आधुनिक दौर की शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने शिक्षकों से अपिल की वे बच्चों को शिक्षित करने के साथ-ही-साथ उनमें छुपी प्रतिभाओं को निखारने की भी कोशिश करें तो और बेहतर होगा। वहीं इस मौके पर एमसीडी दक्षिणी जोन के शिक्षा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह भंडोरिया ने कहा कि सुभाष नगर स्कूल को एकलव्य संस्था ने जब से गोद लिया गया है, तब से इस स्कूल की शिक्षण-व्यवस्था में काफी सुधार हुआ और एमसीडी स्कूलों के प्रति लोगों का नजरिया भी बदला है।
कार्यक्रम में मौजूद एकलव्य संस्था के प्रमुख एवं मुनि इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक डॉ अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि वे छात्रों को शिक्षा के साथ ही संस्कार देने की कोशिश करते हैं और उनकी छुपी प्रतिभाओं को भी विकसित करने पर भी बल देते हैं।