पर्यावरण जागरूकता के लिए मुनि इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों की सार्थक पहल
नई दिल्ली - NGT के आदेश के बावजूद दिल्ली में आज भी लोगों द्वारा खुले में कूड़ा जलाया जाना बदस्तूर जारी है। कूड़ा जलाने की बढ़ती घनाओं पर संज्ञान लेते हुए मुनि इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने अपने स्कूल के पास जल रहे कूङे के ढ़ेर को जलने से रोका और स्थानीय लोगों को इस के दुषपरिणामों के बारे में जागरूक किया।
आज पर्यावरण इतना दूषित हो चुका है कि दिल्ली जैसे महानगर की खुली हवा में सांस लेना दुभर होता जा रहा है। लोग अभी भी पर्यावरण संरक्षण के जागरूक नहीं हैं। खुले में कूड़ा जलादेते हैं, बिना कूड़ेदान में जाहां मन किया वहां फेंक देते हैं, जिसका खामियाजा पूरे समाज को भुगतना पङता है।
उम्मीद है कि मुनि इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों द्वारा शुरू की गई पर्यावरण जागरूकता की यह मुहिम पर्यावरण संरक्षण में कारगर सिद्ध होगी।