आज दिनांक 8 सितंबर 2024 को भारतीय शिक्षा बोर्ड की मीटिंग, पतंजलि यूनिवर्सिटी हरिद्वार में हुई जिसकी स्वयं बाबा रामदेव जी ने अध्यक्षता की और कार्यकारी अध्यक्ष श्री एन पी सिंह जी ने प्रतिभागियों के शंकाओ का समाधान किया और सुझावों पर ध्यान देने के लिए बात कही.मीटिंग में मुनि स्कूल की सफलताओं का भी जिक्र हुआ.इसमें निसा की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुलभूषण शर्मा जी, श्री प्रेम देशवाल जी डॉक्टर सुशील गुप्ता जी, डॉक्टर दिलीप मोदी जी और अशोक कुमार ठाकुर उपस्थित थे.इस मीटिंग में भारत के शिक्षा में भारतीयता को किस तरह समाहित करते हुए विश्व गुरु बनने के सपने को सफल किया जाए.उस पर संवाद हुआ. मीटिंग काफी सफल रही.भारतीय शिक्षा बोर्ड के पदाधिकारियों ने सभी के आपने पर कृतज्ञता व्यक्त किया.