नई दिल्ली - दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित मुनि इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों को बेहतर शिक्षा के लिए विभिन्न अवसर प्रदान किए जाते हैं।
इस बार जापानी भाषा सीख रहे स्कूली छात्रों के लिए जापानी कैलीग्राफी की एक दिवसीय खास वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
जिसमें जापान इंडिया स्टूडेंट कॉनफ्रैंस फाउंडर Hiroko Nagahama ने छात्रों को जापान की प्राचीन कैलीग्राफी पद्दति के बारे में बताते हुए उन्हें ब्रश के साथ लिखना सिखाया।
जिसका छात्रों ने भरपूर लुत्फ उठाया और जापानी भाषा के कुछ प्रचलित शब्दों को मूर्त रूप में उकेरा।