अतुलनीय है मुनि इंटरनेशनल स्कूल : संजय टुटेजा
नई दिल्ली - शिक्षा क्षेत्र में अपनी खास पहचान रखने वाले दिल्ली के मुनि इंटरनेशनल स्कूल में विजिट पर आए वरिष्ठ पत्रकार संजय टुटेजा ने स्कूल की शिक्षण-प्रशिक्षण पद्द्ति को जाना। Aiklavya Education & Social Welfare Society द्वारा संचालित इस स्कूल में किए गए नवाचारों व अन्य गतिविधियों के बारे में स्कूल संस्थापक डॉ. अशोक कुमार ठाकुर से चर्चा की।
इसके बाद विभिन्न कक्षाओं में जाकर छात्रों व अध्यापकों की दैनिक गतिविधियों को देखा, छात्रों द्वारा दैनिक प्रयोग में लाई गई एक्यूप्रेसर पद्दति को भी जाना, छात्रों द्वारा तैयार किचन गार्डन को भी देखा।
स्कूल विजिट के बाद वरिष्ठ पत्रकार संजय टुटेजा ने अपने विचार रखते हे कहा कि मुनि जैसे एक सामान्य स्कूल में जो कुछ अनूठे प्रयोग किए जा रहे हैं वो काबिले तारीफ है। यहां के छात्रों को केवल आधुनिक शिक्षा ही नहीं दी जाती बल्कि यहं अधुनिक व प्राचीन शिक्षण-प्रशिक्षण पद्तियों का अद्भुत संगम है। मुनि स्कूल में अन्य स्कूलोंकी भातिं बहुत कुछ हट कर और बेहतर सिखाया जाता है।