मुनि इंटरनेशनल स्कूल आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए रोल मॉडल बना हुआ है, क्योंकि यहां की शिक्षण-प्रशिक्षण पद्दति सब से हट कर है। इस स्कूल में छात्रों को केवल पाठ्यक्रम ही पूरा नहीं करवाया जाता बल्कि इससे हट कर भी बहुत कुछ सिखाया जाता है। जो छात्रों के भावी जीवन में काम आता है। ये विचार मुनि स्कूल की विजिट पर आए दिल्ली के समाज सेवी सुरेंद्र सिंह रावत ने कहे।
विजिट के दौरान श्री रावत ने स्कूली छात्रों से मिल कर स्कूल के पठन-पाठन के बारे में जाना, कक्षाओं में जाकर अध्यापकों व छात्रों की गतिविधियों को देखा और समझा।
इस दौरान स्कूल संस्थापक डॉ. अशोक कुमार ठाकुर ने सुरेंद्र सिंह रावत को विस्तार से स्कूल की मैथॉलोजी समझाई।