मुनि स्कूल में हुई छात्रों के दांतों की जांच
गंदे दांतों से होने वाली बीमारियों के बारे में छात्रों को किया गया जागरूक
नई दिल्ली - मोहन गार्डन स्थित मुनि स्कूल में छात्रों के लिए दंत जाच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शायमा संस्थान के अनुभवी दंत चिकित्सकों द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्रों के दांतों की जांच की गई।
दंत चिकित्सकों ने छात्रों को गंदे दंतों के कारण मानव शरीर में होने वाली बीमारियों के बारे बताते
हुए, दांतों की रोजाना सफाई के लिए जागरूक किया गया।
क्योंकि मानव शरीर में होने वाली 90 प्रतिशत बीमारियों का कारण गंदे व बदबूदार दांत ही होते हैं। जब भी हम कुछ खाते हैं तो वो खाई जाने वाली चीज दातों के संपर्क में आकर पेट में जाती। इसके बाद दातों में लगे किटाणु पेट में चले जाते हैं,
स्कूली छात्रों को बताया गया कि वो जब भी कुछ खाएं उसके बाद पानी से कुल्ला जरूर करें, रोजाना ब्रुश करें, जीभ की सफाई रखें।