नई दिल्ली - उत्तम नगर के मोहन गार्डन स्थित मुनि इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों के बीच पहुंचे जापानी म्यूजिकल ग्रुप “Namaste Gasshoodan” के सदस्यों ने मुनि स्कूल छात्रों को गीत-संगीत का महत्व समझाया।
इस दौरान उन्होंने जापान व भारत के खास गाने गाए। जापान से आए संगीतज्ञों के दल ने बताया कि मानव जीवन में गीत-संगीत का अपना विशेष लगाव होता है। गीत-संगीत मनुष्य को ही नहीं बल्कि संसार के प्रत्येक जीव को आकर्षित करता है।
गौरतलब है कि मुनि स्कूल के छात्रों को बीते कई वर्षों से जापानी भाषा सिखाई जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूल समय-समय पर छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करता है। इससे पहले भी स्कूली छात्रों के लिए जापानी कैलीग्राफी की एक दिवसीय खास वर्कशॉप का आयोजन किया गया था जिसका छात्रों ने भरपूर लाभ उठाया।