बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं मुनि इंटरनेशनल स्कूल के छात्र
नई दिल्ली - शिक्षा के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाने वाले मुनि इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षण पद्दति आज हर किसी को रास आ रही है। यही कारण है कि इस पद्ति को समझने के लिए स्कूल में आए दिन अभिभावक, शिक्षाविद् व समाजिक कार्यकर्ता,स्कूल संचालक व अध्यापक स्कूल में विजिट पर आते हैं।
जिनका उद्देश्य मुनि इंटरनेशनल स्कूल जैसे साधारण से स्कूल में दी जाने वाली अद्भुत शिक्षा से प्रेरणा लेकर अपने बच्चों, छात्रों तथा शिक्षण संस्थानों की शिक्षा में सुधार करना है।
इसी कङी में द्वाराका के आशा भारती पब्लिक स्कूल के संचालक शम्भूनाथ शास्त्री अपने साथी पत्रकार संतोष शर्मा के साथ स्कूल विजिट पर आए और स्कूल की गतिविधियों को देखा।
स्कूल संस्थापक डॉ. अशोक कुमार ठाकुर से स्कूल की शिक्षण प्रणाली को समझा और स्कूली छात्रों के साथ स्कूल की विभिन्न गतिविधियों को जानने के लिए कलास रूम, लाईब्रेरी, कंप्यूटर लैब व किचन गार्डन को भी देखा।
छात्रों के साथ विभिन्न जानकारियों को साझा किया वहीं छात्रों ने विजिट पर आए अतिथियों का एक्यूप्रेशर परीक्षण किया और इससे होने वाले लाभ बताए।
विजिट के बाद अपने विचार प्रकट करते हुए शम्भूनाथ शास्त्री ने बताया कि उन्होंने स्कूल के बारे में जितना सुना था, यहां आ कर उससे कहीं अधिक पाया है। उन्होंने बताया कि हम भी अपने स्कूल में यहां की गतिविधियों को लागू करने का प्रयास करेंगे ताकि वहां के छात्र भी बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकें।
शास्त्री जी ने माना कि मुनि इंटरनेशनल स्कूल में दी जा रही खास शिक्षा का ही परिणाम है कि आज यहां पढ़ने वाले सामन्य परिवारों के बच्चे भी वैश्विक स्तर की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं।