गुजरात के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में चलेगा मुनि शिक्षण मेथोड
नई दिल्ली – गुजरात के प्राथमिक विद्यालयों में मुनि शिक्षण मेथोड शुरू करने के लिए सरकार से अनुबंध होने के बाद मुनि स्कूल के संस्थापक डॉ. अशोक कुमार ठाकुर ने कहाकि यह मुनि स्कूल परिवार के लिए गर्व की बात है कि आज हमारी मेहनत को गुजरात सरकार ने पहचाना और गुजरात के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में कार्य करने का अवसर दिया है। इसके लिए हम गुजरात सरकार के आभारी हैं।
श्री ठाकुर ने कहाकि हम गुजरात सरकार को विश्वास दिलाते है कि जिस प्रकार सरकार ने मुनि मेथोड में विश्वास दिखाया है हम उस विश्वास को कायम रखते हुए, अपनी पूर्ण क्षमताओं के साथ बेहतर परिणाम देने के लिए वचनबद्ध हैं।
उन्होंने बताया कि मुनि स्कूल ने अभी तक देश के कई राज्यों के सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों में अपने शिक्षण-प्रशिक्षण मॉडल को लागू कर शानदार परिणाम हासिल किए हैं। मुनि मेथोड अभीतक केवल स्कूलों तक सीमित था, लेकिन अब देश के राज्यों के स्कूलों को संभालने की जिम्मेदारी के लिए आगे बढ़ रहा है। यही नहीं मुनि मेथोड की क्षमताओं को देखते हुए नेपाल सरकार भी इसे अपने स्कूलों में अपनाने के लिए विचार कर रही है।
गौरतलब है कि शिक्षा के क्षेत्र में नित-नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले दिल्ली के मुनि इंटरनेशनल स्कूल की उपलब्धियों में 5 सितंबर शिक्षक दिवस से एक और अध्याय जुड़ गया है।