नई दिल्ली (संवाददाता)- गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल न. 3 नजफगढ़ की अध्यापिकाओं ने 15 छात्राओं के साथ मोहनगार्डन स्थित मुनि इंटरनेशनल स्कूल में एक दिवसीय विजिट की। जिसका उद्देश्य मुनि इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षण मैथेड को समझना था। स्कूल पहुंचने पर छात्राओं व अध्यापिकाओं को स्कूल संस्थापक डॉ. अशोक कुमार ठाकुर ने मुनि स्कूल की शिक्षण पद्दति के बारे में समझाया वहीं छात्रों में बने अंग्रेजी के खौफ को दूर करने के लिए आसान तरीके से अंग्रेजी सीखने के टिप्स भी दिए और नौतिक मूल्यों के बारे में बताया। जिन्हें जानकार छात्राओं ने संकल्प किया कि अब वो भी इन टिप्स को अपना कर अपने सहपाठियों को बहुत कुछ सिखा सकेंगी। मुनि स्कूल में विजिट पर आई स्कूल की अध्यापिकाओं में मुख्यरूप से ऊष्मा मलहोत्रा, सीमा सचदेवा ने बताया कि बताय कि वो मुनि स्कूल के बारे में कई दिनों से सुन रही थी कि इस स्कूल ने पारंपरिक तरीकों से हट कर छात्रों को शिक्षा दी जाती, जिसके काफी सार्थक परिणाम आए हैं, यहां के छात्र अपने पाठ्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न देशों की भाषाएं जानते, घरेलू नुस्खों से बीमारियों को दूर करने की आदत छात्रों में बनी है, सभी छात्र जेब्राक्रॉसिंग का सामन्य रूप से प्रयोग करते देखे गए, स्कूल ने 5वीं कक्षा से उपर के सभी छात्रों को किताबों की बजाए टैब से पढ़ाने का शानदार तरीका अपनाया गया है।