नई दिल्ली - दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित मुनि इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षण-प्रशिक्षण गतिविधियों को समझने के लिए गुजरात के UniqYOU International School (IDAR) के प्रधानाचार्य हर्षद वी पटेल एक दिवसीय विजिट के लिए दिल्ली आए। स्कूल पहुंचने पर श्री पटेल का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। स्कूल प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने स्कूल की शिक्षण प्रणाली व अन्य गतिविधियों से अवगत करवाया।
हर्षद वी पटेल ने विभिन्न कक्षाओं में छात्रों के बीच जाकर छात्रों व अध्यापकों से मुलाकात कर शैक्षणिक माहौल का जायजा लिया और अपनी वीभन्न शंकाओं का समाधान करते हुए छात्रों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की।
विजिट के बाद हर्षद वी पटेल ने बताया कि अब तक उन्होंने मुनि इंटरनेशनल स्कूल के बारे अभी तक जो सुना था वो काफी कम था, लोकिन यहां आने के बाद उन्हें बहुत कुछ सीखने-समझने व देखने को मिला। उन्होंने बताया कि यह स्कूल दूसरे स्कूलों के लिए प्रेरणादायी है।
क्योंकि यहां के छात्रों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रखा गया है। छात्रों को स्कूल के बाद आजीवन काम आने वाली विभिन्न गतिविधियों से भी जोङा जाता है ताकि वो बाल अवस्था से ही समाज व देश हित में कुछ करने की आदत बनाएं।