मुनि इंटरनेशनल स्कूल ने PTM की तर्ज पर शुरू की अभिभावकों के लिए वर्कशॉप
नई दिल्ली - शिक्षा में बहेतरी के लिए जिस प्रकार स्कूलों में PTM का आयोजन किया जाता है, ठीक उसी तर्ज पर मुनि इंटरनेशनल स्कूल ने हर माह अभिभावकों के लिए भी एक कार्यशाला आयोजित करने की परंपरा शुरू की है।
इस बारे में स्कूल संस्थापक डॉ. अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि इस वर्कशॉप को शुरू करने का मुख्य कारण अभिभावकों को स्कूल की मैथॉडोलोजी समझाना और स्कूली गतिविधियों के बारे में जानकारी देना है। इसके अलावा अभिभावकों के मन में उठ रही विभिन्न प्रकार की शंकाओं का समाधान करना भी है।
वर्कशॉप में अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया जाएगा कि वो अपने बच्चों को किस प्रकार स्कूल का कार्य करवाएं और अपने बच्चों को श्रेष्ठ नागरिक बनाने में कैसे सहयोग दे सकते हैं।
वर्कशॉप में शामिल हुए अभिभावकों ने इस वर्कशॉप के बारे में अपने विचार रखते हुए कहा कि यह वर्कशॉप सब के लिए लाभकारी रही। वर्कशॉप में आने से पता चला है कि स्कूल हमारे बच्चों को जो कार्य करवाते हैं वो क्या है, माता-पिता बच्चों के साथ किस प्रकार का व्यवहार करें, बच्चों में बढ़ती गंदी आदतों को कैसे छुङाएं, अभिभावक घरों में बच्चों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाने के लिए क्या-क्या कदम उठाने संबंधी विषयों पर गंभीरता से चर्चा की गई।