आदरणीय मित्रों, लॉक डाउन का समय हमें आत्ममंथन, समीक्षा और सुनहरे भविष्य की तैयारियों के साथ शिक्षा के अनेक पक्षों और अर्थों... को समझने का वक्त देता है. मुनि इंटरनेशनल स्कूल का कार्य एक माध्यम भर है जैसे जल और प्यासे के बीच में एक पाइप या माध्यम भर का होना है संपूर्ण ज्ञान ब्रह्मांड में पहले से ही मौजूद है किसी ज्ञान और अभ्युदय के प्रमाणित होने में मुनि इंटरनेशनल स्कूल एक प्रयोगात्मक/एक्सपेरिमेंटल स्थल भर है और घटना के घटित होने में अवस्था की बजाय सिर्फ व्यवस्था की संपूर्णता का भागीदार है और अनुशासित होने का अर्थअपने से सख्ती और दूसरों से नरमी है.मेरे प्रयास में शब्द एक मंत्र है और शब्दों की गरिमा अपने अविराम तरलता के साथ आपके शिक्षा के यज्ञ में मेरी आहुति भर हैं शिक्षा ना तो किसी कि बपौती है और ना ही एकाधिकार. यह समाज में और समाज के लिए होते हुए भी अपने भविष्य के लिए किया जाने वाला कार्य है. किसी भी विचलन और परेशानी के लिए क्षमा प्रार्थी हूं.आपका साथी डॉ. अशोक कुमार ठाकुर,संस्थापक, मुनि इंटरनेशनल स्कूल,न्यू दिल्ली.